top of page
  • Mohd Zubair Qadri

गंदगी व जलभराव से तंग लोगों ने शहर में हाईवे कर दिया जाम जमकर हुई नारेबाजी


यूपी बदायूं। शहर की चौपट सफाई व्यवस्था एवं चोक नाले की वजह से ब्राह्मपुर इलाके में हुये जलभराव के बाद लोग सड़कों पर उतर आये हैं। लोगों का कहना है कि नाला साफ न होने की वजह से गली में पानी भरा हुआ है स्थिति यह हो गई है कि अब तो घरों में भी गंदा पानी पहुंच गया है। पालिका से शिकायत की लेकिन न तो चेयरमैन ने शिकायत पर संज्ञान लिया न ही ईओ के कान पर जूं रेंगी। विरोध में गुस्साये लोग सड़क पर आ गये हैं और चेयरमैन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। यहां तक की बुजुर्ग महिलाएं तक पालिका की चौपट सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के सामने सुधार के लिये गिड़गिड़ाते हुय देखी जा रही हैं।


हाईवे पर जाम लगने की वजह से शहर में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। अफसर मौके पर पहुंच चुके हैं और समझा-बुझाकर जाम खुलवाने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब से नये ईओ आये हैं तब से शहर की व्यवस्था बदहाल हो गई है, वह सिर्फ लोगों को परेशान करने का काम कर रहे हैं अन्य किसी कार्य पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कई कई दिनों तक शहर में कूड़ा नहीं उठता है शहर के नाले बंद हैं।


bottom of page