top of page
  • Mohd Zubair Qadri

नुपुर शर्मा की गिरफ़्तारी को लेकर बदायूं में मुनतख्ब मियां नूर सकलैनी ने सख्त कार्यवाही की मांग


यूपी बदायूं। कबूलपुरा में हज़रत शाह सकलैन एकेडमी के दफ्तर पर हुई प्रेस वार्ता जिसमे सोमवार को बरेली से आये बरेली खानकाह ए शराफतिया के सज्जादा नशीन हज़रत सकलैन मियां के छोटे भाई हज़रत मुनतख्ब मियां नूर की सरपरस्ती में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। इस दौरान मुनतख्ब मियां ने नुपुर शर्मा की गिरफ़्तारी को लेकर सख्त कार्यवाही की मांग की और अपने गमें गुस्से का इजहार करते हुए कहा हम अपने नबी की शान मैं गुस्ताखी का एक भी लफ्ज़ बर्दाश्त नही कर सकते इसके लिए हमे अपनी कोई भी कुर्बानी देना पड़े हम इसके लिए अपनी हर कुर्बानी के लिए तैयार है। उन्होंने कहा हम किसी भी धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगें किसी भी धर्म पर कोई भी टिप्पणी करे उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही हो और हर धर्म का सम्मान होना चाइये।



हम नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते है अगर ऐसा 11 जून तक नही हुआ तो हम बदायूं में पुर अमन शांति से विरोध प्रदर्शन करेंगे। उनके बाद शाह सकलैन एकेडमी के बदायूं सदर अली फरशोरी ने कहा हम नमूसे रिसालत पर किसी भी बेहूदगी को बर्दाश्त नही करेंगे इसके लिए हमे जो भी कुर्बानी देना पड़े हम तैयार है। इस मौके पर हज़रत मुनतख्ब मियां साहब, अली फरशोरी, अख्तर हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।

bottom of page