- Mohd Zubair Qadri
कल जरूर निपटा लें अपने काम, दीपावाली अवकाश के कारण 4 नवम्बर से चार दिन बंद रहेंगे बैंक

यूपी। अगर बैंक का कोई जरूरी काम है तो बुधवार को निपटा लें, क्योंकि उसके बाद चार दिनों तक बैंक बंद हैं। 4 नवम्बर को दीपावली, 5 को गोबर्धन पूजा, 6 को भैया दूज व 7 को रविवार के अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे। विभिन्न बैंकों का दावा है कि अवकाश के दौरान भी एटीएम से नकदी मिलती रहेगी। आरबीआई ने अवकाश में भी करेंसी चेस्ट खोलने के निर्देश दिए है। ताकि एटीएम में कैश अपलोड हो सकें।
एसबीआई , पीएनबी, सेण्ट्रल बैंक व इण्डियन बैंक के अधिकारियों का दावा है कि सभी एटीएम में धनतेरस व दीपावाली के मद्देनजर कैश लोड करा दिया गया है। ताकि खाताधारकों को नकदी का संकट नहीं झेलना पड़े। एटीएम में कैश भरने वाली एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। बैंक से जुड़े अन्य काम ग्राहकों मंगलवार व बुधवार को निपटा लें अन्यथा दीपावाली व अन्य अवकाश के कारण चार दिनों तक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे।