top of page
  • Nationbuzz News Editor

बरसात में शहर के हालत बदत्तर न हो जाये इस लिए डीएम लगातार खुद कर रहे है सफाई व्यवस्था का निरीक्षण


बदायूं। बरसात को दृष्टिगत रखते हुए डीएम के निर्देश पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में नालों की सफाई की जा रही है। डीएम स्वयं भी इसकी प्रतिदिन माॅनीट्रिंग कर रहे हैं और मौके पर जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी कर रहें हैं। डीएम ने छः सड़का, गोपीचैक समेत शहर के विभिन्न स्थानों पर नाला सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए कि बरसात को दृष्टिगत रखते हुए ज्यादा से ज्यादा मजदूर लगाकर निर्माण एवं सफाई कार्य पूर्ण कराएं।


नाले से निकली गंदगी को साथ ही उठवाते रहें, जिससे गंदगी इकट्ठी न होने पाए। निर्माण कार्य की गति बढ़ाकर जल्द पूर्ण कराएं। बरसात आ चुकी है, कहीं जल भराव न होने पाए। जिन दुकानदारों ने नाले-नालियाँ पाट ली हैं, वह हटवा लें, अवैध अतिक्रमण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सफाई व्यवस्था गुणवत्तापूर्वक जारी रहे, जिससे बीमारियाँ पैर न पसारने पाएं। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार एवं सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी मौजूद रहे।

bottom of page