- Nationbuzz News Editor
बड़ा कदम, शहर में नकविया इस्लामिया गर्ल्स कॉलेज ने बच्चों के लिए तीन माह की फीस माफ़

बदायूं। शहर में स्थित नकविया इस्लामिया इण्टर गर्ल्स कॉलेज में ज़ेरे तालीम सभी बच्चों के माता पिता को सूचित किया है। कोरोना वाररस के चलते पैदा हुए हालत के ज़ेरे नज़र कॉलेज के सरपरस्त काज़ी ए जिला हज़रत शैख़ अब्दुल हमीद मोहम्मद सलेमुल क़ादरी के जानिब से सभी 2040 बच्चों सीनियर, जूनियर और पप्राइमरी सेक्शन की 3 महीने अप्रेल, मई, जून 2020 की फीस माफ़ कर दी है।