top of page
  • Mohd Zubair Qadri

कोहरे भरी रात में किराना की दुकानों में चोरी: नकदी समेत लाखों का माल किया पार


बदायूं। कोहरे भरी सोमवार रात चोरों के लिए काफी हद तक मुफीद रही। वजह थी कि चोरों ने कोहरे की आड़ में शहर की घनी आबादी वाले बाजार में किराना की तीन दुकानें काटकर लाखों का माल पार कर दिया, इसमें नगदी भी शामिल है। मामले की जानकारी पर दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।


वारदात सदर कोतवाली इलाके के नेहरू चौक पर हुई। यहां सतीश चंद्र की दुकान का दरवाजा तोड़कर चोरों ने तकरीबन 20 हजार कैश समेत किराना का माल पार कर दिया। वहीं राधेश्याम की दुकान से भी इतना ही सामान चोरी किया, जबकि इसी इलाके में स्थित किराना स्टोर से 20 से 25 हजार कैश समेत अन्य सामान चोर लेकर फरार हो गए।


सब्बल से चोरों ने तोड़ी छत


चोरों ने सब्बल के जरिए छत से रास्ता बनाया और भीतर दाखिल हो गए। इसके बाद आराम से घटना को अंजाम दिया। उसी रास्ते से निकल भागे। इंस्पेक्टर कोतवाली आरके तिवारी ने बताया कि घटनास्थलों का मुआयना किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

bottom of page