top of page
  • Mohd Zubair Qadri

बदायूं पहुंचे ADG बरेली जोन शहर के मुख्य बाजार, मिश्रित आबादी वाले इलाकों में की पैदल गश्त


बदायूं। शनिवार शाम नवागत एडीजी बरेली जोन प्रेमचंद्र मीना आ पहुंचे। एडीजी ने जहां एक तरफ शहर में लगे यूपी 112 के जागरूकता कैंप का मुआयना किया। शहर के मुख्य बाजार समेत मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल गश्त भी की। साथ ही लोगों को यह संदेश दिया कि किसी भी स्तर पर सुरक्षा में चूक नहीं है और हर तबके के लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।


रिजर्व पुलिस लाइन में आगमन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0ओपी सिंह द्वारा फूलों का बुके देकर स्वागत किया गया एवं अधीकारीगण द्वारा स्वागत/अभिनन्दन कर अपना-अपना परिचय कराने के उपरांत महोदय द्वारा गार्ड सलामी ग्रहण की गयी, तदोपरांत पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रितअधि0, थाना / शाखा प्रभारियों के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था एवं आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु समीक्षा बैठक आहूत की गयी तथा जन शिकायतों का निस्तारण एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर निर्देश दिए ।





bottom of page