top of page
  • Mohd Zubair Qadri

नवागत ईओ ने शहर में जलभराव की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नाला सफाई पर फोकस


बदायूं। पिछले दिनों शहर में हुई बरसात से होने वाले जलभराव की वजह से शहरवासियों को काफी परेशानी हुई थी। ऐसे में नवागत ईओ ने शहर में जलभराव की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नाला सफाई पर विशेष फोकस किया है। उन्होंने जलभराव होने वाली जगहों को चिह्नित कराते हुए वहां उन नालों को साफ कराना शुरू करा दिया है। बुधवार को जोगीपुरा में नाला सफाई कराई गई।


बरसात होने पर शहर में जलभराव होना कोई नई बात नहीं है। हर बार बरसात होने पर शहर में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, लेकिन इस बार हुई बरसात ने लोगों की परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ा दी थी, यहां तक कि शहर की सड़कों पर भरे पानी की वजह से कार तक तैरने लगी थी, दोपहिया वाहन पूरी तरह से डूब गए थे। हालांकि उस वक्त शहर पालिका में ईओ का पद रिक्त चल रहा था। कुछ दिनों पहले ईओ दीप कुमार ने कार्यभार ग्रहण कर शहर में व्यवस्थाओं को देखा। अब उन्होंने नाला सफाई पर पूरा ध्यान लगा दिया है। इसके चलते बुधवार को जोगीपुरा से होकर निकल रहे चोक पड़े नाले की सफाई कराई, ताकि बरसात होने पर यहां पर जलभराव की स्थिति न बन सके। कचहरी रोड पर इस्लामिया की तरफ सफाई कराई गई। ईओ दीप कुमार का कहना कि पहले नाला सफाई कराई जाएगी। सफाई के दौरान जहां पर रुकावट आएगी, वहां पर जनहित को ध्यान में रखकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

bottom of page