- Nationbuzz News Editor
नवनियुक्त सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव का शहर में किया गया स्वागत

बदायूं। समाजवादी पार्टी बदायूं के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री प्रेमपाल सिंह यादव का आज शहर में विभिन्न स्थानों पर सपा नेताओ व कार्यकर्ताओं द्वारा शानदार स्वागत किया गया। इसके अंतर्गत मोतशाम सिद्दीकी,मोहम्मद मियां,यासीन गद्दी,स्वाले चौधरी, फरहत अली, समीर खान व आदि सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में अपने-अपने निवास पर सपा जिलाध्यक्ष प्रेम पाल सिंह यादव का जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष श्री प्रेमपाल सिंह में कहा कि पार्टी के शीर्ष नेताओं ने मुझ जैसे कार्यकर्ता को जो जिम्मेददारी दी हज,उसे मैं आप सभी के सहयोग से ईमानदारी से निर्वाहन करने का प्रयास करूंगा।आप सभी लोगो के साथ से मैं समाजवादी पार्टी को और अधिक ऊचाईयों पर ले जाना का प्रयास करूंगा,उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव ने मुझ पर जो विश्वाश किया है उसको पूरी तरह से निभाने का प्रयास करूंगा।
इस मौके पर फैज़ान आज़ाद, हुज़ूर अहमद पूर्व प्रधान,मुन्ने पूर्व प्रधान,मुन्नन चौधरी,निराले मियाँ,ख़ुर्शीद चौधरी,सायरुल,साजिद,जहांगीर,आरिफ़ चौधरी,शबाब चौधरी,चुन्ना मियाँ,ताहिर,कामिल रज़ा,इरशाद चौधरी,मो0 सलीम सभासद,पीरजादा निहाल मियां, आस मोहम्मद,हाजी नसीम चौधरी,सगीर उद्दीन नन्नू,सोहराब खाँ आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।