top of page
  • Nationbuzz News Editor

नवनियुक्त सपा ज़िलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव का फूल मालाओं से स्वागत किया


यूपी बदायूं। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक आज सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यालय,गाँधी नगर,पर आयोजित की गई। बैठक का संचालन राजीव राज गुप्ता ने किया। बैठक में सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए सपा ज़िलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि आप सभी के अभूतपूर्व स्वागत से मैं अभिभूत हूँ, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव सहित शीर्ष नेतृत्व ने मुझे जो जिम्मेदारी सौपीं है,मेरा प्रयास रहेगा कि अपनी मेहनत और ईमानदारी व आप सभी के सहयोग से ये जिम्मेदारी भली प्रकार निभा सकूँ।पार्टी संगठन में युवा तथा सक्रिय नेताओं व कार्यकर्ताओं को और अधिक सक्रीय होकर गाँव तथा वार्ड स्तर तक संगठन को और अधिक मजबूत करने का कार्य करना होगा, प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरा सम्मान मिलेगा।उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के शीर्ष नेता आज़म खाँ सहित उनके पूरे परिवार की शीघ्र अति शीघ्र रिहाई होनी चाहिये।हाथरस की घटना के बाद मीडिया व नेताओं को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने पुलिस को आगे करके रोककर लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है।


इस मौके पर पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य,पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ,अवधेश यादव,विपिन यादव,ब्रजेश यादव, अवनीश यादव,फखरे अहमद शोबी,डॉ0 नरोत्तम कश्यप सदस्य ज़िला पंचायत,बलवीर सिंह,सलीम अहमद,रजनीश गुप्ता,उदयवीर फरहत अली,भानु प्रकाश,सोमेंद्र यादव,सोनू पटेल,रामेश्वर शाक्य,राहुल कुर्मी,रवेंद्र शाक्य,वीरेंद्र जाटव,शशांक यादव,डॉ0 राकेश प्रजापति,अमित मथुरिया,वैभव उपाध्याय,फहीम खाँ,वसीम अंसारी,के0 के0 साहू, वसीम गद्दी,सतीश यादव,पुरुषोत्तम लाल शर्मा,सुनील गुप्ता,अदनान हुसैन,महेश सक्सेना,इंद्रजीत यादव,राम खिलाड़ी कश्यप,एम0 फिरोज़,मोहम्मद मियां,फ़रज़ाना बी,शबाना बी,रामबाबू यादव,मोहम्मद राहिल,जहांगीर खाँ,आर्येन्द्र यादव,दिनेश यादव,अनिल आनंद,प्रभात अग्रवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

bottom of page