top of page
  • Mohd Zubair Qadri

नवनिर्वाचित चेयरमैन ने संभाला नगर पालिका का चार्ज, अनियमितायें देख जताई कड़ी नाराज़गी


बदायूं। नगर पालिका नवनिर्वाचित अध्यक्ष फात्मा रजा ने चार्ज ग्रहण कर लिया है शनिवार को कुर्सी संभालते ही उनका पालिका कर्मचारियों ने स्वागत किया। इसके साथ ही चेयरमैन ने साफ-सफाई बेहतर करने के निर्देश दिए कहा नगर की एक भी गली में गंदगी नहीं रहनी चाहिए। रोजाना सफाई कराई जाए। अगर सफाई न होने की शिकायत आई तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सफाई नायकों के साथ बैठक कर साफ-सफाई बेहतर करने के निर्देश दिए। चेयरमैन ने नगर पालिका में अनियमिताये देख जताई कड़ी नाराज़गी।


शनिवार को नगर पालिका पहुंचकर फात्मा रजा ने अपना चार्ज ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई नायकों की बैठक लेते हुए उनको निर्देशित किया गया कि कर्मचारी फील्ड में चौकन्ना रहते हुए कार्य करें। वह औचक निरीक्षण करेंगीं। जिस भी वार्ड में सफाई नायक व कर्मचारी शिथिलता बरतते हुए पाए गए उनके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने पालिका में कार्य दफ्तर का निरीक्षण किया। जहां कम्प्यूटर रूम में गंदगी देख उन्होंने पालिका कर्मियों को फटकार लगाई। फाइलों पर जमी धूल को देख उनका पारा हाई हो गया और नगरपालिका के कर्मियों कड़ी चेतावनी देते हुए कार्यालय में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया।


गौशाला में गायों को खिलाया चारा

नगर पालिका में गौशाला का निरीक्षण करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष फात्मा रजा ने

नगर पालिका की ओर से संचालित गौशाला का मुआयना करते हुए खरीदकर गायों को गुड़ और चारा खिलाया। गोशाला की अच्छी व्यवस्था करने व गायों के चारे के लिए घास खिलाने के निर्देश दिए। इस मौके पर ईओ डाक्टर दीप कुमार वार्ष्णे, बड़े बाबू रजनीश शर्मा समेत पालिका कर्मचारी मौजद रहे।




















bottom of page