top of page
  • Mohd Zubair Qadri

नववर्ष की शुरुआत होने के साथ ही पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ करें कार्य, डीएम


बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह एवं कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक आयोजित की।


डीएम ने नववर्ष के अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोग संकल्पित होकर कार्य करें, लंबित मामलों की सूची बनाकर उनका निस्तारण नियमानुसार किया जाए। आने वाली फरियादियों की शिकायतों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। कार्य में पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता होनी चाहिए कार्य को रुचि लेकर समय से पूर्ण करें। अपने कार्य के प्रति समर्पित होकर पूरे मनोयोग से कार्य करें। डीएम ने एडीएम को निर्देश दिए हैं कि सभी के कार्यों का मूल्यांकन कर अच्छा कार्य करने वाली तीन लोगों को सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी महिपाल सिंह एवं अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

bottom of page