- Mohd Zubair Qadri
चुनाव को लेकर 21 जनवरी कल से नामांकन, कलक्ट्रेट में बेरीकेडिंग पुलिस का रहेगा पहरा

यूपी बदायूं। ब नजदीक नामांकन प्रक्रिया आने को लेकर प्रशासन ने नामांकन की तैयारियां तेज कर दी हैं। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अधिकारियों की ड्यूटी लगाना एवं बेरीकेडिंग का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिये अब रफ्तार से काम किया जा रहा है।
बुधवार को कलक्ट्रेट में विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिला उप निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार वैश्य के निर्देश पर कलक्ट्रेट में बेरीकेडिंग का काम शुरू करा दिया है। दिन भर कलक्ट्रेट के अंदर बेरीकेडिंग का काम किया गया है। यहां ईवीएम स्ट्रांग रूम के सामने कालोनी के बाहर बेरीकेडिंग की गई है। इसके अलावा जिला निर्वाचन कार्यालय के बाहर बेरीकेडिंग की गयी है। वहीं एक-एक करके पूरे कलक्ट्रेट को घेराबंदी में लिया जा रहा है। जिससे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके। बतादें कि दोनों एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, पुराना एडीएम प्रशासन कार्यालय, गंगा एक्सप्रेस-वे कार्याल, चकबंदी कार्यालय में अलग-अलग विधानसभा के लिये 21 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। कल से नामांकन होना इसको लेकर प्लानिंग तैयार कर ली गई है अफसरों की ड्यूटी लगाई जा रही है। वहीं पार्किंग व्यवस्था भी बनाई गई है।
इसी के साथ जिला प्रशासन 21 जनवरी को निर्वाचन की अधिसूचना जारी करेगा। इसके तहत नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इस बार प्रत्याशियों के साथ आने वाले समर्थकों को दो सौ मीटर पहले ही रोक दिया जाएगा।
-----------------
ये है तिथियां-
निर्वाचन की अधिसूचना-21 जनवरी
-नामांकन पत्रों को जमा करने का अंतिम दिन-28 जनवरी
-नामांकन पत्रों की जांच -29 जनवरी
-नाम वापसी-31 जनवरी
-मतदान-14 फरवरी
-मतगणना-10 मार्च
-
यहां पर होंगे नामांकन
-बिसौली विधानसभा के लिए एडीएम प्रशासन (न्यायालय)
-सहसवान के लिए एडीएम एफआर (न्यायालय)
-बिल्सी के लिए डीएसओ कार्यालय
-बदायूं सदर के लिए बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कार्यालय
-शेखूपुर के लिए सिटी मजिस्ट्रेट/ कलक्टर कक्ष ( न्यायालय)
-दातागंज के लिए गंगा एक्सप्रेस वे कार्यालय (कक्ष संख्या दो)