- Mohd Zubair Qadri
विधानसभा चुनाव पांचवें और अंतिम दिन कड़ी सुरक्षा में नामांकन पत्र दाखिल किये गए

यूपी बदायूं। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अर्न्तगत नामांकन के पांचवें व अन्तिम दिन 112 बिसौली के लिए बहुजन समाज पार्टी से जय पाल सिंह, आदर्श जनहित पार्टी से रामचन्द्र, जनाधिकार पार्टी से रेखा चन्द्रा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से प्रज्ञा यशोदा, आम आदमी पार्टी से अनिल प्रकाश, निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में गौतम कुमार एवं सुरेन्द्र, 113 सहसवान के लिए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से रामवीर सिंह, निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में रविन्द्र शर्मा, पितम्बर सिंह, प्रवेश कुमार, नुजहत परवीन एवं राकेश कुमार शर्मा, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से राजवीर सिंह, भारतीय भाईचारा पार्टी से बदन सिंह, आम आदमी पार्टी से अनिल कुमार, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से दिनेश कुमार सिंह, जनसेवा सहायक पार्टी से नवाब, राष्ट्रीय परिवर्तन दल से कुनाल सिंह, 115 बदायूँ के लिए समाजवादी पार्टी से रईस अहमद, बहुजन समाज पार्टी से राजेश कुमार सिंह, भारतीय सुभाष सेना से नंदराम, जनसेवा सहायक पार्टी से संतोष कुमार गुप्ता, आजाद समाज पार्टी से तमीम उद्दीन तथा।
निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में रामफल शाक्य एवं चन्द्रपाल सिंह, 116 शेखूपुर के लिए आजाद समाज पार्टी से अवनेश कुमार, भारतीय सुभाष सेना से कुंवरपाल, बहुजन मुक्त पार्टी से रविन्द्र कुमार सिंह, निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप सर्वेश एवं शाहिद अली, 117 दातागंज के लिए गरीब रोजगार पार्टी से राजीव कुमार, जन अधिकार पार्टी से गणेश, बहुजन मुक्ति पार्टी से कृपा शंकर, राष्ट्रीय परिवर्तन दल से सुभाष चन्द्र यादव, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से आतिफ खां, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप ने चेतना सिंह, जनसेवा सहायक पार्टी से ब्रजपाल सिंह, भारतीय सुभाष सेना से रघुनन्दन ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
वही लालपुल तिराहा जालंधर से सराय चौराहा और जिला अस्पताल रोड पर अंबेडकर पार्क के सामने बैरियर लगाकर लोगों के आवागमन को रोक दिया । थाने के सामने बैरियर लगाकर लोगों को रोका तो वहीं जेल चौराह बंद रहा और पुलिस मुस्तैद रही।