- Mohd Zubair Qadri
सीबीएसई के 15 स्कूलों को जारी किया नोटिस, दो नवंबर तक का समय दिया गया

यूपी बदायूं। सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) के 15 स्कूलों को बीएसए की ओर से नोटिस जारी किया गया है। इसमें स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों का पूरा ब्योरा मांगा गया है। साथ ही किस कक्षा में कितने बच्चे पंजीकृत हैं, क्या उन्होंने शिक्षकों को रखने से पहले अनुमति ली है या नहीं, इसका भी जवाब मांगा है। इसके लिए स्कूलों को दो नवंबर तक का समय दिया है।
बीएसएस आनंद प्रकाश शर्मा ने जिले में संचालित सीबीएसई स्कूलों पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। इसके तहत उन्होंने ब्लूमिंगडेल, डीपॉल, महर्षि बाल विद्या मंदिर, फ्लोरेंस इंटरनेशनल स्कूल समेत 15 स्कूलों को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में बीएसए ने स्कूलों से उनके यहां कार्यरत शिक्षकों का ब्योरा मांगा है। पढ़ा रहे शिक्षक की योग्यता, जन्मतिथि, किस कक्षा को पढ़ा रहे हैं, उन कक्षा में कितने बच्चे पंजीकृत है, साथ ही शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग से ली अनुमति के पत्र की फोटो कॉपी मांगी है।
बीएसए ने बताया कि जिले में चेकिंग के दौरान पता चला है कि कुछ स्कूलों में अप्रशिक्षित स्टाफ से पढ़ाई कराई जाती है, साथ ही नाम किसी और का चल रहा है। ऐसे में जानकारी मांगी गई है। उसके बाद चेकिंग की जाएगी। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। नोटिस के जरिये दो नवंबर तक का समय दिया गया है। तय समय में जो जानकारी नहीं देगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।