
बदायूं। शहर के वार्ड 12 मोहल्ला हकीम गंज में भी सभी रिचार्ज व ऑनलाइन कार्य की सुविधा उपलब्ध हो गई है क़ादरी कम्प्यूटर्स सेंटर के नाम से लवेडे मियां साहब की ज़्यारत के सामने स्थित दुकान में यह सभी सेवाएं उपलब्ध है। लोगों को रिचार्ज व ऑनलाइन काम कराने की काफी दिक्कत हुआ करती थी जिससे अब लोगों को यह सेंटर खुलने से काफी आसानी होगी।
संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर 9359384571