top of page
  • Mohd Zubair Qadri

अब कोरोना संक्रमितों ने शहर में दस्तक दे दी है, जिले में 30 लोग कोरोना संक्रमित


यूपी बदायूं। कोरोना का पहिया थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमित रोजाना जिले में निकल रहे हैं। अब कोरोना संक्रमितों ने शहर में दस्तक दे दी है। संक्रमित निकलने के बाद शहर के लोगों में भी घबराहट होने लगी है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जांच के लिये जगह-जगह कैंप लगाये जा रहे हैं। शहर में दो व उसावां में एक में कोरोना मिलने के बाद जिले में 30 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।


कोरोना संक्रमितों की जांच जारी रही है। स्वास्थ्य विभाग शहर से देहात तक कैंप लगा रहा है, शहर में रोडवेज बस स्टैंड, जिला पुरुष अस्पताल, गांधी नेत्र चिकित्सालय, जिला महिला अस्पताल, जिला पंचायत अध्यक्ष आवास पर कोरोना की जांच की जा रही है। गुरुवार को जिले में कुल 1861 की जांच की गई। जिसमें 1147 की एंटीजन से तथा 714 लोगों की आरटीपीसीआर से जांच की गई। इस कोरोना जांच रिपोर्ट में तीन संक्रमित निकले हैं, इसमें बदायूं शहर में दो और उसावां में एक संक्रमित मिला है। बता दें कि जिले में शहर से देहात तक लगातार कोरोना संक्रमित निल रहे हैं। संक्रमित लगातार निकलने से संख्या 30 गई है।

bottom of page