top of page

बदायूं में ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का पोल खोल अभियान राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौपा


बदायूं। यूपी कांग्रेस इकाई के अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू प्रांतीय आव्हान पर योगी सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए एक बड़े अभियान की शुरुआत करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में राज्यपाल को सम्बोधित द्वारा जिलाधिकारी ज्ञापन डीआरओ को दिया। इस अवसर पर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि यूपी कांग्रेस का एक- एक कार्यकर्ता कल यानि 22 जून से योगी सरकार की पोल खोलने जा रहा है। उन्होंने कहा कांग्रेस के ‘पोल खोलो अभियान’ के तहत कार्यकर्ता गांव से लेकर शहर तक लोगों से संपर्क करेंगे और शिक्षक भर्ती घोटाले से लेकर पशुधन घोटाले के पोस्‍टर चिपकाएंगे। उन्होंने कहा कि 25 जून को हर जिले में सामूहिक उपवास का कार्यक्रम होगा जिसमें तमाम कांग्रेसी उपवास रखेंगे। इसके अलावा आगामी 2 जुलाई से 12 जुलाई तक प्रदेश के हर जिले के प्रत्‍येक ब्लॉक को कवर करते हुए छोटी-छोटी टोलियों में पर्चा बांटने का काम किया जाएगा। वहीं 14 जुलाई से 19 जुलाई तक सूबे की हर ग्रामसभा तक भ्रष्टाचार और घोटालों को उजागर करने वाले पोस्टर ग्रामसभा में चस्पा किये जायेंगे।


इन सभी कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा। श्री सिंह ने बताया अजय कुमार लल्‍लू की अगुवाई में आज से योगी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के ‘पोल खोलो अभियान’ शुरू किया जा रहा है आज 22 जून 2020 को पूरे यूपी कांग्रेस योगी सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में पोल खोलो अभियान शुरू करेगी। इस अभियान के तहत 69,000 शिक्षा भर्ती घोटाला, पशुधन घोटाला, फ्रॉड टीचर मामले समेत तमाम मुद्दों से जुड़े पोस्टर बनाकर हर जिले में बांटे जाएंगे। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि ब्लॉक व गांव स्तर तक इन घोटालों के पर्चे बांटे जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस लगातार सरकार के दावों की पोल खोलने का काम कर रही है इसी कारण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जेल में डाला गया था लेकिन कांग्रेस झूठे मुकदमों से नहीं डरने वाली है। अब सड़क पर संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे अभियान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

bottom of page