- Mohd Zubair Qadri
जिले में रोज कमाने वालों के प्रति परिवार को दी जायेगी एक हजार रुपए की धनराशि, डीएम

यूपी बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन की उपस्थिति में अन्य अधिकारियों के साथ कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत शासन द्वारा दैनिक रूप से कार्य कर अपना जीवन यापन करने वाले ठेला, खोमचा, रेहड़ी, खोखा आदि लगाने वाले पटरी दुकानदारों, पंजीकृत श्रमिकों के अतिरिक्त अन्य श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों,रिक्शा,ई रिक्शा चालक,कुली,पल्लेदार, नाविक, नाई, धोबी, मोची, हलवाई आदि रोज कमाकर खाने वालों को प्रति परिवार एक हजार रूपए की धनराशि भरण पोषण हेतु विडियों कान्फ्रेस के माध्यम से अपर मुख्य सचिव राजस्व द्वारा निर्देश दिए गये। नगरीय निकायों में ऐसे लोगों का चिन्हांकन अधिशासी अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा किया जाएगा और चिन्हांकन के दौरान श्रमिकों कामगारों का निर्धारित प्रारूप पर नाम, पता, बैंक खाता नम्बर, आई.एफ.एस.सी. कोड तथा बैंक का नाम स्पष्ट रूप से भरा जाये और एकत्रित त्रुटि रहित सूची को संबंधित अधिकारियों द्वारा राहत आयुक्त कार्यालय की बेवसाइट पर डाटा फीड कराकर सत्यापित सूची उपलब्ध करायें।
उन्होने संबंधित अधिकारियों से कहा कि उक्त श्रेणी के व्यक्तियों में से हलवाई की पात्रता का चयन अत्यन्त ही सावधानी पूर्वक कराया जाए
सभी पात्र व्यक्तियों का चिन्हींकरण डाटा संकलन एवं बेवसाइट पर फीडिंग का कार्य समय से अनिवार्य रूप से पूर्ण करा लें ताकि लाभार्थियों के खातों में समय पर धनराशि कोषागार से ई-कुबेर के माध्यम से भेजी जाये।
उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसमें अपनी व्यक्तिगत रूचि लेकर प्रभावी कार्यवाही करें तथा कार्य को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान करते हुए इस कार्य को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ. शरनजीत कौर एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।