top of page
  • Mohd Zubair Qadri

प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन किए जा रहे हैं आवेदन


बदायूं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौ0 रूहेल आज़म ने अवगत कराया है कि अल्पसंख्यक समुदाय(मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, जैन व पारसी) के छात्र/छात्राओं हेतु प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में आवेदन ऑनलाइन करने की भारत सरकार द्वारा समयसारिणी निर्गत की गयी है। समय सारणी के अनुसार प्री-मैट्रिक तथा पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट-कम-मीन्स हेतु पोर्टल 20 जुलाई से खुल गया है। छात्र/ छात्राओं द्वारा आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर,संस्थान स्तर से ऑनलाईन आवेदन अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 16 अक्तूबर तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के स्तर से 31 अक्तूबर तक आवेदन-पत्र अग्रसारित किये जा सकते हैं।


पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट-कम-मीन्स हेतु छात्र/ छात्राओं द्वारा आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अक्तूबर,संस्थान स्तर से ऑनलाईन आवेदन अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के स्तर से 30 नवम्बर तक आवेदन-पत्र अग्रसारित किये जा सकते हैं।

जनपद के अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं को अवगत कराया है कि जो सरकारी/ संस्थानों/ महाविद्यालयों/ मदरसों में अध्ययन कर रहा हो और पाठयक्रम न्यूनतम एक वर्ष की अवधि का हो और आवेदक पिछले बोर्ड/कक्षा की परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों, ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।


समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्ति आवेदन करने से पहले पूर्व में प्राप्त आई0डी0/पासवर्ड के जरिये अपनी शिक्षण संस्था कर एन0एस0पी0 पोर्टल पर के0वाई0सी0 करना सुनिश्चित करें इसके उपरान्त ही छात्रवृत्ति हेतु आवेदन किया जा सकेगा। छात्रवृत्ति से सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु एच.टी.टी.पी.एस.स्कॉलरशिप डॉट जीओवी डॉट इन पर अथवा जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर, बदायॅू में प्रत्येक कार्य दिवस में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

bottom of page