top of page
  • Mohd Zubair Qadri

उझानी में बाईपास पर ओवरटेक करते समय कार खाई में गिरकर पलट गई, चार घायल


बदायूं। उझानी में बाईपास पर ओवरटेक करते समय कार खाई में गिरकर पलट गई। घटना में कार सवार महिला और चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राजकीय मेडीकल कालेज में भर्ती कराया है। कार दिल्ली से दातागंज लौट रही थी।


दातागंज के मोहल्ला अरेला निवासी मोहम्मद नसीम 35 वर्ष पुत्र बाबू हसन दिल्ली से आ रहे थे। कार उझानी बाईपास पर एक कोल्ड स्टोरेज के समीप ओवरटेक करते समय अचानक संतुलन बिगड़ने पर पलट गई। घटना में कार में सवार चांद बी 25 वर्ष पत्नी अजीम, अजीम 35 वर्ष पुत्र बाबू हसन,अर्सलाम छह वर्ष पुत्र अजीम गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को पहले सीएचसी भर्ती कराया। जहां से घायलों को राजकीय मेडीकल कालेज रेफर कर दिया।

bottom of page