- Mohd Zubair Qadri
75वें स्वतंत्रता दिवस पर गढवाल राइफल का साहसी कार्य पहाडों पर फहराया झंडा

खबर देश। 75वें स्वतंत्रता दिवस 2021 को मनाने के लिए, 15 अगस्त 2021 को गढ़वाल राइफल के बहादुर भुल्लों द्वारा सिनला दर्रे तक एक ट्रेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान दल में कैप्टन विशाल पांडे के नेतृत्व में 16 पर्वतारोही शामिल थे। इस अभियान का उद्देश्य सेना के सैनिकों के बीच साहस, कॉमरेडरी और जिज्ञासा की भावना पैदा करना था।
अभियान पिथौरागढ़ से शुरू हुआ और लगभग 200 किलोमीटर की दूरी तय करके सिनला दर्रे तक पहुंचा। टीम को पिथौरागढ़ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और एक कठिन ट्रेकिंग और पर्वतारोहण के बाद वे 15 अगस्त को दर्रे पर पहुंचे और हमारा झंडा फहराया।