- Mohd Zubair Qadri
महिला दिवस के अवसर पर जन कल्याण फ़ाउंडेशन की ओर से माला पहनाकर सम्मानित किया

बदायूं। महिला दिवस के अवसर पर जन कल्याण फ़ाउंडेशन के संस्थापक मोहम्मद हफीज़ शेख ने श्रीमती रेनू सिंह महिला थानाअध्यक्ष व हिबा फूल ख़ान बेटी को उनके काम व संघर्ष को सलाम करते हुए मोमेंटो व माला पहनाकर सम्मानित किया और संगठन की ओर से उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संगठन के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।
संगठन के समस्त पदाधिकारियो नें रेनू सिंह जी व हिबा फूल ख़ान जी को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। समारोह में मौजूद अन्य पदाधिकारी जैसे एडवोकेट मनोज गुप्ता शाहरुख़ मसूदी (प्रदेश अध्यक्ष) हिवा फूल ख़ान इमा इज़हार निहाल उददीन (नगर अध्यक्ष) आदि लोग मौजूद रहे।