- Mohd Zubair Qadri
संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम, एसएसपी ने शिकायतें सुनकर उनका किया निवारण

बदायूं। दातागंज तहसील पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादी शिकायतों को लेकर अफसरों के समक्ष पहुंचे अफसरों ने संवाद कर जनसमस्याओं को सुना जिनमें से कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया।
डीएम दीपा रंजन, एसएससी ओपी सिंह ने शिकायतें सुनकर उनका निवारण किया अधिकांश शिकायतें भूमि पर कब्जा को लेकर पहुंची। कुछ शिकायतें पूर्ति विभाग से संबंधित। सदर तहसील में एडीएम वित्त एवं राजस्व, सहसवान में एडीएम प्रशासन बिल्सी और बिसौली में संबंधित एसडीएम सीओ समाधान दिवस में शिकायतें सुनी अफसरों ने भूमि विवाद से सम्बंधित मामलों के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिये।