- Mohd Zubair Qadri
नकबिया कॉलेज में बच्चों के दीनी मालूमात में इज़ाफा करने के लिए मुकाबला प्रतियोगिता

बदायूं। शहीदे बगदाद आलिमे रब्बानी हजरत शैख उसैदुल हक मोहम्मद आसिम कादरी मोहद्दिस बदायूंनी रहमतुल्लाह अलैह के नौवें उर्स के मौके पर शहर में स्थित शनिवार को घंटाघर नकबिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में शहीदे बगदाद वेलफेयर फाउंडेशन की जानिब से बच्चों के लिए दीनी मालूमात में इज़ाफा करने के लिए दीनी मालूमात का एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें बच्चों ने कलाम ए पाक और नात शरीफ तिलावत की और शरीयत ए इस्लाम के बारे में बच्चों से सवालात किए गए। इसके अलावा पैगंबर मोहम्मद साहब के किरदार के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। बच्चों के दीनी सवालात का कंप्टीशन कराया गया जिसका नतीजे 4 मार्च को प्रस्तुत किये जायेंगें और कामयाब बच्चों को काज़ी ए जिला अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां क़ादरी ज़ेबे सज्जादा खानकाहे आलिया कादरिया के हाथों से पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
इस अवसर पर मुफ़्ती दिलशाद अहमद कादरी, मौलाना खालिद कादरी, मौलाना इरशाद नोमानी, हाजी अतिकुर रेहमान, हाफिज उवैस कादरी, हाफिज फैसल कादरी, समेत आदि लोग उपस्थित रहे।
