top of page
  • Mohd Zubair Qadri

ऑनलाइन मदरसा शिक्षकों को शिक्षण प्रशिक्षण हेतू वेबिनार का आयोजन किया


यूपी बदायूं। 1 जून 2021 से ऑनलाइन टीचिंग ट्रेनिंग के अंतर्गत आठवें दिन आज दिनाँक 08/06/2021 को हिन्दुस्तान मॉडर्न पब्लिक स्कूल ककराला में नगर स्थित मदरसा टीचर्स वेबिनार में सम्मिलित होने के लिए एकत्रित हुए।


वेबिनार में शिक्षा विशेषज्ञों एवं कई जनपदों के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों ने टीचर्स को ऑनलाइन टीचिंग हेतु ट्रेनिंग दी। वेबिनार कॉन्फ्रेंस में मु मुस्लिम खां, मु आदिल खां, मु ताईफ खां एवं नगर के सभी मदरसों एवं स्कूलों के टीचर्स ने वेबिनार टीचर्स ट्रेनिंग में प्रतिभाग किया।

bottom of page