top of page
  • Mohd Zubair Qadri

फर्रुखाबाद में ओवैसी, बोले- योगी और अखिलेश एक ही सिक्के के पहलू, हम विकल्प बनकर आए


यूपी बदायूं। फर्रुखाबाद. यूपी के फर्रुखाबाद जिले में विधान सभा चुनाव में अपने भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के प्रचार में आये आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब हिस्सेदारी और सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी जा रही है. भाजपा व सपा लोगों को लड़ा और डरा कर वोट ले रही थी. अब जनता के सामने भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के रूप में एक विकल्प आ गया है. योगी और अखिलेश एक ही सिक्के के दो पहलू है।


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि चुनाव में यह सामजिक न्याय की लड़ाई है. इस लड़ाई को हम सभी को मतदान से जीतना होगा. बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिले में चारों बीजेपी के विधायक है, लेकिन डबल इंजन की सकरार में जिले का कोई विकास नहीं करा सके. उन्होंने चौक पर लगने वाले जाम, गंगा एक्सप्रेस में जनप्रतिनिधियों की नाकामी पर सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास के नाम पर फेल रही. फर्रुखाबाद में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ. बीजेपी की सरकार में फर्रुखाबाद से सौतेला व्यवहार किया गया।

bottom of page