- Mohd Zubair Qadri
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मिश्रित आबादी में पैरामिलिट्री फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

यूपी बदायूं। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। शनिवार को पुलिस अधिकारियों ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मिश्रित आबादी में फ्लैगमार्च किया। इस दौरान लोगों से अफवाहों से बचने की अपील भी की गई।
14 फरवरी को जिले की छह विधानसभा सीट पर चुनाव होना है। जिसके लिए एसएसपी डॉ. ओपी सिंह द्वारा पुलिस को क्रियाशील रहने का निर्देश दिया गया है। शनिवार को पैरामिलिट्री फोर्स ने सदर कोतवाली पुलिस के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। जिसमें काली सड़क होते हुए नवादा रोड, कबुलपुरा, सोथा आदि इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया। एक साथ सड़कों पर भारी फोर्स देखकर लोग अचंभित नजर आए। फ्लैग मार्च में चीता मोबाइल को आगे रखा गया।