- Mohd Zubair Qadri
जिला अस्पताल में पर्चा बनवाने को लगी भीड़, डाक्टरो की कमी के चलते मरीज परेशान

बदायूं। जिला अस्पताल में शनिवार की सुबह पर्चा बनवाने के लिए लंबी लाइन लगने बाद मरीजों के पर्चे बन सके। वही ओपीडी में डाक्टरो की कमी के चलते मरीज परेशान दिखाई दिए।
शनिवार को जिला अस्पताल पुरुष में दवा लेने आये मरीजों की खासी भीड़ दिखाई दी। ओपीडी में दवा लेने वालों की संख्या देखकर डॉक्टरों को भी पसीना आ गया। लाइन में लगने के बाद मरीजों के तीमारदारों की हालत खराब दिखी। गर्मी में जैसे तैसे पर्चा बन गया तो डॉक्टर के कक्ष में लाइन लगाने को मजबूर होना पड़ा।