top of page

पैट्स वैलफैयर सोसाईटी ऑफ बदायूं की ओर से भूके जानबरों को किया जा रहा खाना वितरण


बदायूं। जिले में मोहम्मद शादाब (अध्यक्ष, पैट्स वैलफैयर सोसाईटी ऑफ बदायूँ ) और उनकी टीम नियमित रूप से पिछले 18 दिनों से रोजाना 40 से 50 आवारा कुत्तों को खाना खिला रही है। अपने पड़ोसी को भूखा न सोने दें, जितना हो सके उसकी मदद करें। यही मानवता का सच्चा धर्म है। और उन्होंने उन क्षेत्रों के लिए कहा जहां आवारा कुत्तों के लिए भोजन सामग्री उपलब्ध नहीं है या उन क्षेत्रों से संबंधित लोग किसी भी कारण से उन्हें खिलाने में सक्षम नहीं हैं, संस्था उन क्षेत्रों में आवारा कुत्तों को नि: शुल्क भोजन उपलब्ध करायेगी । इस सेवा के लिए कृपया इस न. 8476980980 पर संपर्क करें। जो पशु प्रेमी हमारी संस्था को किसी भी रुप में सहयोग करना चाहते हैं वे भी पर संपर्क करे।

bottom of page