- Mohd Zubair Qadri
शोक सभा, कैंडिल मार्च निकाल कर व मौन धारण कर नम आंखो से श्रद्धांजलि अर्पित की

यूपी बदायूं। जन कल्याण फाउंडेशन (प्रस्तावित) की ओर से देश के पहले चीफ़ आफ़ डिफेंस स्टाफ (C D S) श्री बिपिन रावत जी व उनकी पत्नी एवं 11 अन्य वीर सैनिकों की तमिलनाडु के कुनूर में हैलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो जाने पर संगठन की ओर से एक शोक सभा एवं कैंडिल मार्च निकाल कर व दो मिनट का मौन धारण कर के नम आंखो से श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोक सभा में शामिल संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। शोक सभा में शामिल पदाधिकारी मोहम्मद हफीज़ शेख, (संस्थापक, फाऊंडर) वसीम ख़ान,(फाउंडर मैंबर) शाहरूख़ मसूदी,(प्रदेश अध्यक्ष) हरी ओम (मंडल अध्यक्ष) जयदेव (मंडल सचिव) निहाल उददीन, दीपक गुप्ता, पिंटू गुप्ता, कुलदीप कश्यप, अतुल माथुर, अकील अहमद, ज़हीर अहमद मुकेश कश्यप, अकील, मनोज कश्यप,अरशद ,मुख़्तार हुसैन, नीरज आदि लोग उपस्थित रहे।