
बदायूं। शुक्रवार को जिलेभर के लोगों ने घरों में अदा की नमाज़ लोगों ने घरों में रहकर की कोरोना वायरस के खात्मे की दुआ मुल्क से यह वायरस खत्म हो जाये दुआए की मस्जिदों व मदरसों तक अफसर पहुंचे। मस्जिद-मदरसों के दरवाजे खुलवाकर लोगों की मौजूदगी की जांच की गई। कोरोना जैसी फ़ैली महामारी को देखते हुए ज़िले के काज़ी ताजदारे अहले सुन्नत मोहम्मद सलेमुल क़ादरी की ओर से ऐलान किया गया कि लोग एहतियातन बरते और घरों में ही नमाज़ अदा करे और लोगों से कानूनी नियम व प्रशासन का सहयोग करते हुए एक दुसरे की मदद व घरों में रहने को कहा सब की मदद ज़रूर की जाये इस वक्त लोगों को मदद की आवयश्कता है। शहर में सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार, सीओ विनय कुमार द्विवेदी और सिविल लाइंस प्रभारी ओपी गौतम के साथ कलक्ट्रेट से चेकिंग अभियान शुरू किया गया। गद्दी चौक, नई सराय सहित खेड़ा नवादा तक मस्जिद एवं मदरसों को चेक किया। इसके बाद सागरताल होते हुए कोतवाल ओमकार सिंह के साथ कबूलपुरा, चक्कर की सड़क, चौधरी सराय, लालपुल सहित छोटे-बड़े सरकार पर जाकर भी चेकिंग अभियान चलाया है। मगर कहीं भी कोई बाहरी युवक नहीं मिला है। यहां मस्जिद, मदरसा के इमाम को निर्देश दिए कोई भी बाहरी व्यक्ति न रुके। वहीं बिसौली, सहसवान, बिल्सी, उझानी, अलापुर, दातागंज सहित सभी क्षेत्रों में भी एसडीएम, सीओ ने चेकिंग अभियान चलाया है।डीएम के आदेश पर सीओ एवं थाना प्रभारी के साथ जाकर सभी मस्जिदें व मदरसा चेक कर लिए हैं। मस्जिदों एवं मदरसा में मिला तो कोई नहीं है, वहीं उनके इमामों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी बाहर का व्यक्ति रहना नहीं चाहिए। अगर बाहर से कोई आता है तो सूचना दी जाए। अमित कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट बिल्सी में मस्जिदों को चेक करने के लिए बिल्सी एसडीएम ने की लेखपालों की टीम गठित की गई।