- Mohd Zubair Qadri
पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने भाजपा सांसद संघमित्रा के खिलाफ दाखिल याचिका वापस ली

यूपी बदायूं। पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने भाजपा सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका वापस ले ली है। 2019 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने मतगणना में धांधली, अनियमितताओं समेत कई आरोप लगाते हुए डॉ. संघमित्रा मौर्य के निर्वाचन को चुनौती देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने बदायूं लोकसभा सीट से भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्या के चुनाव के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दाखिल की थी। संघमित्रा सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं। धर्मेंद्र यादव ने महानिबंधक के समक्ष चुनाव याचिका अधिवक्ता एनके पांडेय के मार्फत दाखिल की थी।
याचिका में आरोप लगाया गया था कि बिलसी विधानसभा में 10 हजार वोट पड़े मगर गिने गए वोटों की संख्या इससे अधिक थी। साथ ही संघमित्रा ने अपनी वैवाहिक स्थिति की भी गलत जानकारी दी।