- Nationbuzz News Editor
तेज तर्रार नये एसएसपी का जिले में आने पर पुलिस अधिकारियों ने किया स्वगत

यूपी बदायूं। एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी के तबादले के बाद देर रात शासन के आदेश पर डीआईजी बरेली जोन राजेश कुमार पाण्डेय के बदायूं पहुंचने से पुलिस महकमे में खलबली मची रही। डीआईजी दिन भर जिले के हालातों में नजर बनाए रहे। शाम को नये एसएसपी संकल्प शर्मा के चार्ज लेने के बाद रवाना हुए। इससे पहले नये एसएसपी के जिले में आने पर पुलिस अधिकारियों को स्वगत किया। देर शाम तक एसएसपी ने अधीनस्थों से जिले की जानकारी ली।
शासन के निर्देश पर अचानक डीआईजी रविवार देर रात पुलिस लाइन पहुंच गए। यहां रातभर ठहरने के साथ ही वो जिले में चल रहीं गतिविधियों का जायजा लेते रहे। देर शाम नये कप्तान संकल्प शर्मा पुलिस लाइन पहुंचे। यहां एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान और एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा समेत आरआई पंकज सिंह ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया। पुलिस लाइन गेस्ट हाउस में ही नए कप्तान देर रात तक जिले की भौगोलिक, राजनीतिक समेत अपराध की स्थिति के बारे में जानकारी ली।