
बदायूं। कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए गुरुवार को भी लॉकडाउन शहर से लेकर तहसील इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों समेत सड़कों पर पुलिस प्रधानमंत्री के 21 दिन के लॉकडाउन की घोषण के बाद लोग सड़कों पर आ गए। ऐसे में जिले भर में शहर से लेकर तहसील इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों में सख्ती करनी पड़ी। इसके बाद लोग अपने अपने घरों में कैद है और पुलिस फोर्स के सड़कों पर आने और सायरन बजाने के बाद जिले भर में सन्नाटा पसरा हुआ है। सड़कों पर पुलिस फोर्स आ गई और पुलिस उसी दौर से लोगों से आहान करने लगी की घरों में रहें। घरों के बाहर न निकलें। लोगों को घरों में ही रहने की अपील भी की जा रही है।
शहर से बाजार, गांव, गलियों, मार्गों पर कमान संभाल ली। बाजार में भ्रमण कर सदर कोतवाल ओमकार सिंह सहित पुलिस टीम ने लोगों की भीड़ को छंटवाया है और कोरोना को लेकर घर पर रहने की सलाह दी है। वहीं भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन को एहतियातन लावैला चौक पर ड्यूटी लगानी पड़ी।बाजारों में किया भ्रमणलाकडाउन के ऐलान के बाद अधिकारी गंभीर हो गए।