top of page
  • Mohd Zubair Qadri

पुलिस स्‍मृति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, एसएसपी ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को किया नमन


बदायूं। पुलिस स्मृति दिवस पर बुधवार को पुलिस परेड ग्राउंड में शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया गया एसएसपी संकल्प शर्मा ने कहा की शहीद कभी नहीं मरता उसके पराक्रम और शौर्य की गाथा हमेशा जिंदा रहती है और अन्य पुलिसकर्मियों को उनके फर्ज के प्रति निष्ठावान देने के लिए जागरूक करती है। इसलिए पुलिसकर्मी निष्पक्ष होकर समाज की सेवा करें।


इससे पहले एसएसपी समेत सभी पुलिस अधिकारियों ने शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। कहा कि स्मृति दिवस अपने कर्तव्यपालन में संवेदनशीलता. समर्पण और बलिदान का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत करने वाले पुलिसकर्मियों की स्मृति में आयोजित किया जाता है। क्योंकि इन्हीं अमर शहीदों ने राष्ट्रवाद समाज के रक्षा करते हुए अपने प्राणों की भी चिंता नहीं की।


एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान और एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा नेवी पुलिसकर्मियों को उनके कर्तव्यों का बोध कराया। इसके बाद सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं के सम्मान व शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर आर आई पंकज सिंह के अलावा सभी सीओ व लाइन का स्टाफ मौजूद रहा।

bottom of page