top of page
  • Mohd Zubair Qadri

पंचायत चुनाव से पहले पुलिस विभाग में फेरबदल, दो इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मियों के तबादले


यूपी बदायूं। पंचायत चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। जिले में तैनात दो इंस्पेक्टर समेत 18 दरोगाओं के शनिवार देर रात तबादले किये गये। जहां पुलिस लाइन से दोनों इंस्पेक्टरों को मानवाधिकार प्रकोष्ठ और एसआईएस में भेजा गया है। वहीं दरोगा भी इधर-उधर किये गए हैं। एसएसपी संकल्प शर्मा ने पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव को मानवाधिकार प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया है। वहीं पुलिस लाइन से ही इस्पेक्टर अजय यादव को विशेष जांच प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया है। इनके अलावा दरोगा संजीव कुमार शुक्ला को पुलिस लाइन से डीसीआरबी का प्रभारी बनाया है। रोडवेज चौकी प्रभारी एसआई विकास पूनिया को जरीफनगर की मालपुर पुलिस चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। दातागंज कोतवाली में तैनात एसआई विजय पाल सिंह को कादरचौक भेजा गया है।


पुलिस लाइन में तैनात दरोगा राजेश कौशिक को समरेर पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया है तो दरोगा खुर्शीद अहमद को उझानी भेजा गया है। उझानी कोतवाली में तैनात दरोगा शिवेंद्र भदौरिया का तबादला मुजरिया थाना किया गया है। वहीं वजीरगंज थाने की कस्बा चौकी प्रभारी एसआई रविंद्र सिंह को दातागंज कोतवाली भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात दरोगा सुरेंद्र पाल सिंह को चौकी प्रभारी कचहरी तो दरोगा रजनीश कुमार को चौकी प्रभारी कछला बनाया है।


कछला चौकी प्रभारी राजवीर सिंह को थाना वजीरगंज भेजा है। इसके अलावा पुलिस लाइन से दरोगा अरुण कुमार को सदर कोतवाली की मालवीय गंज पुलिस चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। दरोगा दिगंबर सिंह कछला नाका के प्रभारी बनाये गए हैं। दरोगा प्रदीप कुमार को एसएसआई सहसवान तो रामवीर सिंह को कुंवरगांव भेजा है। एसआई रविशंकर सिंह को कादरचौक भेजा गया है। इसके साथ ही पुलिस लाइन से ही देवेंद्र सिंह को फैजगंज बेहटा , वीरपाल सिंह को थाना मुजरिया और महेंद्र पाल सिंह को थाना बिनावर तैनात किया गया है।

bottom of page