top of page
  • Mohd Zubair Qadri

बदायूं में भी 1 करोड़ 8 लाख 80 हजार है माल की कीमत 4 अफीम तस्कर पुलिस ने पकड़ें


यूपी बदायूं। पुलिस ने चार अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बड़ी मात्रा में अफीम बरामद हुई है। बरामद माल की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 1 करोड़ 8 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है। चारों तस्कर बरेली जिले के रहने वाले हैं और यहां माल बेचने पहुंचे थे। इनके पास से कार भी पुलिस ने बरामद की है। पूरे घटनाक्रम का SSP डॉ. ओपी सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान खुलासा किया।

पुलिस लाइन सभागार में SSP ने बताया कि वजीरगंज पुलिस को बगरैन-बिसौली रोड पर स्थित फिलिंग स्टेशन पर तस्करों की मौजूदगी की सूचना मिली। पुलिस टीम वहां पहुंची तो कार सवार चार संदिग्ध लोग दिखे। तलाशी में गाड़ी से अफीम मिली तो पुलिस चारों को थाने ले आई। यहां बरामद माल की तौल की गई तो उसका वजन 5 किलो 440 ग्राम निकला।


ये हैं तस्कर

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम करुण सिंह निवासी गांव चुंबकिया, दिव्याशुं निवासी गांव कानमन थाना देवरनिया, आदित्य निवासी गांव गोपालपुर बिहारीपुर थाना बहेड़ी समेत फिजा खान निवासी गुलाबराय कर्मचारी नगर थाना इज्जतनगर, बरेली बताया। आरोपियों ने कबूला कि वो अफीम की तस्करी करते हैं और माल डिलीवरी के लिए यहां आए थे।


तस्करों के नाम भी बताए

पकड़े गए तस्करों ने अंदरखाने पुलिस को यह भी बताया कि यहां माल कौन खरीदने वाला था। डीलिंग किसके साथ हुई थी। इसी आधार पर अब पुलिस उन लोगों की तलाश में भी जुटी है। हालांकि उनके नाम अभी अफसरों ने उजागर नहीं किए हैं।

bottom of page