- Mohd Zubair Qadri
मिशन 2022 के लिए जुटे पूर्व विधायक आबिद रज़ा को गांववासियों का मिल रहा पूर्ण समर्थन

यूपी बदायूं। मिशन 2022 सियासी सरगर्मी तेज़, रणनीति बनाने में जुटे पूर्व विधायक आबिद रज़ा को गांववासियों का मिल रहा है पूर्ण समर्थन पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने किये कार्यक्रम विभिन्न गांव में चौपाल लगाई । इस क्रम में आज पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने ग्राम रूपपुरा, पचतोर, , कोटरारसूला, मणि ,करकटपुर , मानवई , गोठा, धोरैरा , जखोलिया आदि गाँवो में चौपाल लगा कर गाँववासियो से चौपाल लगाकर बात की। गांववासियों ने पूर्व मंत्री आबिद रज़ा का भव्य स्वागत करते हुए सन 2022 के विधानसभा चुनाव में आबिद रज़ा को विधायक बनाने का आश्वासन दिया ।
गांववासियों ने कहा आबिद रजा जब 2012 से 2017 तक विधायक रहे तब हम लोगों ने आबिद रजा के काम करने का तरीका देखा है उन्होंने क्षेत्र के विकास के साथ-साथ अपने समर्थकों के मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी ।सरकारी विभागों में आबिद रजा का दबदबा रहता था तथा अधिकारी उनकी सिफारिशों को बहुत ध्यान से सुनते थे तथा उनके कहने पर काम हर हाल में होता था इन्हीं सब विशेषताओं को देखकर हम सभी ग्रामवासियो ने सन 2022 के विधानसभा चुनाव में आबिद रजा का साथ देने व आबिद रज़ा को विधायक बनाने का फैसला किया है।