top of page
  • Mohd Zubair Qadri

रात में हुआ सिपाही का पोस्टमार्टम, विसरा प्रिजर्व पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया


यूपी बदायूं। पुलिस लाइन की बैरक में मृत मिले सिपाही का रात में पोस्टमार्टम कराने के बाद श्रद्धांजलि अर्पित करने बाद पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंप दिया। रात में हुये पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने के कारण विसरा प्रिजर्व कर लिया गया है।


मुरादाबाद जिले के कुंदरकी कस्बा निवासी कासिम 33 वर्ष पुत्र मोहम्द शहीद खां बदायूं में तैनात थे। दो साल से निलंबन के चलते उनकी आमद पुलिस लाइन में चल रही थी। वह पुलिस लाइन की ही बैरक में रह रहे थे। शुक्रवार दोपहर ही एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने उनकी बहाली की थी। इसके बाद वह बैरक में चले गये। शाम को उनके साथ बैरक में रहने वाला एक अन्य सिराही वहां कमरे में पहुंचा को कासिम अचेत अवस्था में पड़े थे।


सिपाही ने इस मामले की जानकारी आरआई हकीमउद्दीन को दी। इस पर वह बैरक पहुंचे। जहां पुलिस कर्मियों की मदद से सिपाही कासिम को जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर ने सिपाही का मेडिकल परीक्षण किया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।


मामले की जानकारी पर SP देहात सिद्धार्थ वर्मा, SP सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव समेत CO सिटी आलोक मिश्रा भी अस्पताल पहुंचे थे घटना नौ सितंबर शुक्रवार देर शाम की है।

bottom of page