- Mohd Zubair Qadri
बिजली विभाग की घोर लापरवाही कम्प्लेन के बाद भी नहीं हटाया पोल किसी घटना का है इन्तिज़ार

बदायूं। शहर के वार्ड 12 चक्कर की सड़क मीरा जी की चौकी के पास बर्षों पुराना बिजली खंभा गिर रहा है जिसे सही व बदलने के लिए मोहल्ले वासियों ने कई बार बिजली विभाग से शिकायत की लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है। जिससे लोगों का कहना है किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है जिसका ज़िम्मेदार बिजली विभाग होगा मोहल्ले वासियों एक ऐसा परिवार है जो दिन-रात भय के साए में जीता है। इस भय का कारण कोई और नहीं, बल्कि बिजली विभाग है।
इस पोल के नीचे बच्चे और जानवर कई बार गुजर जाते हैं कब क्या हो जाये पता नही । कही बार बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर पर शिकायत करने के बाद भी विभाग हादसे होने का इंतजार कर रहा है, अगर यंहा पर किसी का करंट से कोई हादसा होता है तो इसका जिमेदार कोन होगा पता नही।