- Mohd Zubair Qadri
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का 17 सितंबर को करेंगें शुभारंभ, एक लाख का बिना ब्याज के लोन

बदायूं। पीएम विश्वकर्मा योजना: पारंपरिक कारीगरों के लिए खुलते अवसर भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा के माध्यम से परंपरागत कारीगरों के लिए 18 ट्रेडों का प्रशिक्षण मिलेगा। इसके साथ ही प्रशिक्षण पूरा करने वाले कारीगरों को टूल किट खरीदने के लिए 15 हजार रुपये का ई-वॉउचर दिया जाएगा। योजना के तहत आवेदन प्रकिया जारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परंपरागत कारीगरों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए 17 सितंबर को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं। इस योजना के तहत कुल 18 ट्रेंड संचालित की गयी है। जिसमें लोहार, नाव, औजार, ताला, मूर्तिकार, सोने के आभूषण, जूता, चप्पल, राजमिस्त्री, झाडू चटाई, खिलौना, माला, धोबी, दर्जी, जाल, हथौड़ा, नाई, बढ़ई के अलावा मिट्टी का काम करने वाले परंपरागत कारीगरों को शामिल किया है। इन ट्रेड से संबंधित कारीगर 17 सितंबर तक https// pmvishwakarma. gov. in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत चयन होने पर आवेदकों के लिए आईटीआई में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कराया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद टूल किट खरीदने के लिए 15 हजार का ई-वॉउचर दिया जाएगा। उद्योग उपायुक्त अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए परंपरागत कारीगर आवेदन कर सकते हैं।
एक लाख का बिना ब्याज का लोन
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले परंपरागत कारीगर बैंक से एक लाख रुपये तक का लोन बिना किसी ब्याज के ले सकेंगे। योजना परंपरागत करीगरों को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा लागू की जा रही है।
● 17 सितंबर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे योजना की घोषणा
● पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 18 ट्रेडों का प्रशिक्षण मिलेगा
● औजार, आभूषण, खिलौना, माला बनाने वालों से मांगे आवेदन
● आवेदकों को पांच दिवसीय आईटीआई में दिया जाएगा प्रशिक्षण
● प्रशिक्षण पर प्रशिक्षणार्थियों को 15 हजार का ई-वॉउचार मिलेगा
● काम करने के लिए एक लाख बिना ब्याज के लोन की सुविधा
आवेदन के लिए ये अनिवार्य
लाभार्थी का आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज के फोटो, पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो, बैंक खाता आदि होना अनिवार्य है। योजना के लाभ के लिए आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना भी जरूरी है।
जनपद के जिला उद्योग विभाग में जानकारी देने को लगाया गया बोर्ड
