top of page
  • Mohd Zubair Qadri

बदायूं के लखनपुरा में सोते समय प्रधान की कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या


यूपी बदायूं। वजीरगंज के लखनपुर गांव के प्रधान की घर में सोते समय किसी ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। गुरुवार रात हुई इस वारदात की सूचना पर शुक्रवार सुबह पुलिस गांव पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना किया वारदात से इलाके में सनसनी फैली हुई है।


वजीरगंज थाना क्षेत्र के लखनपुरा गांव का है। गांव के प्रधान शिवचरन लोधी गुरुवार रात अपने घर के बाहर वाले कमरे में सो रहे थे। पुलिस के मुताबिक शिवचरन जिस कमरे में सोए थे, उसका दरवाजा नहीं था। सुबह परिजन जागे तो वहां शिवचरन की खून से लतपथ लाश बिस्तर पर पड़ी थी। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया। शोर सुनकर आसपास इलाके के तमाम लोग घटनास्थल पर जा पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने गांव के ही नन्हें लोधी पर हत्या का आरोप लगाया हैै। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जो भी दोशी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

bottom of page