- Mohd Zubair Qadri
दरगाह निजामुद्दीन साहब में गुलपोशी व चादरपोशी कर आज़म खां की सलामती की दुआ ए खैर

यूपी बदायूं। अनीस सिद्दीकी ने कहा देश के हालात के देखते हुए लोकतंत्र को बचाने के लिए आज़म खान की जरूरत है। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य, 9 बार विधायक व 1 बार राज्यसभा सांसद रहे उत्तरप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं रामपुर से वर्तमान लोकसभा सांसद आज़म खान एक व्यक्ति नहीं बल्कि मुकम्मल एक संस्था हैं। एक ऐसी संस्था जिसमें धर्मनिरपेक्षता फल-फूल रही है ये अलग बात है कुछ लोग उन्हे मुसलमानों का नेता मानते हैं वो सिर्फ़ मुसलमानों के नेता नहीं हैं, बल्कि पूरे देश की मुखर आवाज हैं।
जिसमे पिछड़े शोषित और वंचित समाज अपना भविष्य देखता है। आजम खान ऐसे पहले मुस्लिम मंत्री रहे हैं जिन्हें महाकुंभ के सफल संचालन का श्रेय हासिल है। एक टीवी इंटरव्यू में आजम खान ने खुद कहा था कि उन्होंने सफल महाकुंभ का आयोजन कराया और करीब 2.5 से 3 करोड़ लोगों को न सिर्फ संगम में साफ पानी मुहैया करवाया बल्कि उन्हें सुरक्षित तरीके से घर वापस भी भेजा। इस मौके बाबू भाई , एजाज चौधरी,सालिम मियां,वसी अहमद ,अरजेव चौधरी,मोहिसन खान,शोहिल ,रियाजुल आदि लोग मौजूद रहे।