- Mohd Zubair Qadri
जागरूकता के साथ टीकाकरण केंद्रों पर बुजुर्ग-बीमार और चुनाव कर्मियों को प्रीकॉशन डोज शुरू

यूपी बदायूं। जिले में सामान्य कोरोना टीकाकरण के साथ अब कोरोना की प्रीकॉशन डोज भी आ गई है। लोग अब कोरोना से पूरी तरह से सुरक्षित हो जायेंगे। इसके लिये प्रीकॉशन डोज लगानी शुरू कर दी है। लोग जागरूकता के साथ प्रीकॉशन डोज लगवाने के लिये जा रहे हैं। टीकाकरण केंद्रों पर लोगों को प्रीकॉशन डोज लगाई जा रही है।
जिले में स्वास्थ्य विभाग ने प्रीकॉशन डोज लगानी शुरू कर दी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मोहम्मद असलम ने बताया कि जिले में वैसे तो 350 केंद्रों पर सामान्य कोरोना टीकाकरण चल रहा है। मगर सोमवार से जिले में प्रीकॉशन डोज टीकाकरण भी शुरू कर दिया गया है। यह प्रीकॉशन डोज जिले में निकाय और ब्लाकों सहित दो दर्जन स्थानों पर ही लगाई जा रही है। पहला दिन है इसलिये प्रीकॉशन डोज लगवाने वालों की संख्या कम है इसके बाद भी जिले में 11 बजे तक 120 को प्रीकॉशन डोज लग गई है। यह प्रीकॉशन डोज केवल 60 वर्ष ऊपर के बीमार लोगों एवं हेल्थ कर्मी, चुनाव कर्मी, फ्रंट लाइन बर्कर को लगाई जा रही है। इसमें भी जिसके दूसरी डोज को लगे नौ महीने हो गये हैं उसको ही वैक्सीन लगाई जा रही है।