- Mohd Zubair Qadri
जनपद में तैयारियां पूरी, कल वह्द स्तर पर पौधरोपण का सिलसिला पांच जूलाई से शुरू

यूपी बदायूं। जनपद में वह्द स्तर पर पौधरोपण की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। पौधरोपण का सिलसिला पांच जुलाई से शुरू हो जायेगा। अभियान के तहत पांच, छह, सात जुलाई को पौधरोपण व्यापक स्तर पर पौधरोपण होगा। शेष बचे हुये लक्ष्य को 15 अगस्त को पूरा किया जायेगा। जनपद में कुल 54 लाख 73 हजार 226 पौधे लगाये जायेंगे।
नोडल अधिकारी अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास सचिव अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में डीएम दीपा रंजन, सीडीओ ऋषिराज, डीएफओ आशोक कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव पर पौधरोपण जन आंदोलन 2022 अभियान की तैयारियों, क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा बैठक की गयी। नोडल अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने निर्देश दिये कि जनपद में पौधरोपण कार्यक्रम को यादगार बनाया जाये। प्री प्लांटेशन एवं पोस्ट प्लांटेशन की साइटों को सोशल मीडिया पर भी अपलोड करें। जनपद में 55 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय है। शतप्रतिशत लक्ष्य को पूरा करना है। जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की जाये। कंट्रोल रूम प्रातः पांच बजे से सक्रिय हो जाये और शाम छह बजे तक पौधरोपण की रिपोर्ट अपडेट करें।
फलदार और औषधीय पौधे लगायें
नर्सरी से पौधों का उठान समय से कर लिया जाये। पौधरोपण जन आंदोलन के रूप में कराया जाये। कुछ विद्यालयों, बदायूं क्लब, रोटरी क्लब आदि स्थानों पर आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर 75-75 पौधे फलदार, छायादार एवं औषधि वाले पौधे लगाये जायें। धार्मिक स्थलों पर भी पौधरोपण किया जाये। प्रत्येक साइड के पौधरोपण से पहले एवं पौधरोपण के बाद फोटो लिये जायें। पौधरोपण विशेष यादगार बनाने के लिये दिव्यांगजन, गर्भवती महिलायें, सीनियर सिटीजन, स्वतंत्रता, लोकतंत्र एवं शहीद सेनानियों के परिजनों से भी कराया जाये। प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के लाभार्थियों से भी पौधरोपण कराया जाये।
54 लाख गड्ढे खुदे
डीएम ने बताया कि आवंटित लक्ष्य 54,73,226 के सापेक्ष 54,87,138 गड्ढों का खुदान कार्य किया गया है। वन विभाग एवं उद्यान विभाग की नर्सरियों में लक्ष्य की पूर्ति के लिये 60,45,228 पौध उपलब्ध है। जनपद के लक्ष्य के सापेक्ष पांच जुलाई को 39,10,095, 06 जुलाई को 39,15,00, सात जुलाई को 39,1500 पौधे एवं 15 अगस्त को 7,94,043 पौधे लगाये जायेंगे। जनपद को जोन एवं सेक्टर में विभाजित करते हुये पांच जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। न्याय पंचायत स्तर पर 136 नोडल अधिकारियों की भी तैनाती की गयी है।