top of page
  • Nationbuzz News Editor

आंवला पुराना बस स्टैंड के दुकानदारों ने राष्ट्रपति से लगाई इच्छामृत्यु की गुहार


बदायूं। शहर में आंवला पुराना बस स्टैंड का मामला दिन व दिन तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को सपा नेता फखरे अहमद शोबी के नेतृत्व में सभी दुकानदारों ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्र भेजा। जिसमें सभी दुकानदारों ने अपनी इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। क्योंकि सभी दुकानदारों के पास यही जरिया है सिर्फ दुकान ही एक मात्र साधन है जीवन यापन करने के लिए अगर उसे भी प्रशासन और नगर पालिका परिषद गिरवा करेगी तो उनके पास रहने का कोई साधन नहीं रहता है।


इसलिए राष्ट्रपति से गुहार लगाई गई है कि वह इन सभी दुकानदारों व उनके परिवार वालों को सार्थकमृत्यु करने की अनुमति दें यह संपत्ति वक्फ की है, लेकिन नगर पालिका परिषद बदायूं अतिक्रमण के नाम पर इस पर कब्जा करना चाहती है जिससे दुकानदारों को बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

bottom of page