- Mohd Zubair Qadri
पूर्व मंत्री आबिद रजा ने पूर्व विधायक एसोसिएशन की एकजुटता को लेकर बैठक आयोजित

बदायूं। एक बार फिर से पूर्व विधायकों की एकजुटता को लेकर अल्पसंख्यकों को राजनैतिक और सामाजिक अधिकार दिलाने के लिए बदायूं में मंथन बैठक आयोजित आगामी चुनावों को लेकर रणनीति तैयार शनिवार को एक होटल में पूर्व मंत्री आबिद रजा के नेतृत्व में पूर्व विधायक एसोसिएशन की एकजुटता को लेकर मंथन बैठक आयोजित की जिसमे जामा मस्जिद प्रकरण पर प्रेसवार्ता के दौरान कहा, बदायूं का कुछ लोग आपसी भाईचारा गंगा जमुनी तहजीब ख़त्म करना और सिर्फ चर्चाओं में बने रहना चाहते है ऐसे लोगों को अमन पसंद नहीं हमें अदालत पर पूरा भरोसा है।
इस बैठक में पूर्व विधायक सईद अहमद इलाहाबाद , पूर्व विधायक हाजी रिजवान कुंदरकी , पूर्व विधायक हाजी इकराम कुरैशी मुरादाबाद , पूर्व विधायक आर ऐ उस्मानी निघासन, पूर्व विधायक रुश्दी मिंयाँ रूदौली, पूर्व विधायक इरशाद खान सरोजनी नगर , पूर्व विधायक अजीम खान फिरोजाबाद, पूर्व विधायक हाजी विट्टन सहसवान , पूर्व विधायक हाशिम अली सीतापुर , पूर्व विधायक उवेद मिंयाँ कन्नौज , पूर्व विधायक अशफाक अली अमरोह, पूर्व विधायक दिलनवाज़ बुलंदशहर ,पूर्व विधायक यूसुफ खान रामपुर , पूर्व विधायक अरशद खान पीलीभीत , पूर्व विधायक शकील अहमद लखीमपुर, पूर्व विधायक अबरार खानसुल्तानपुर , ,पूर्व विधायक शाने अली , अशफाक उल्लाह शाहजहां पुर, मोहम्मद फरहान, इलाहाबाद, बाबर मिंयाँ सहसवान आदि मौजूद रहे।