- Mohd Zubair Qadri
प्रधानमंत्री केयर फंड से जिला पुरुष अस्पताल में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया

यूपी बदायूं। प्रधानमंत्री केयर फंड से जिला पुरुष अस्पताल में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कोरोना वैश्विक महामारी एक बड़ी आपदा थी जिससे हम लोगों को नुकसान तो हुआ लेकिन एक बड़ा सबक मिला और सरकार ने चिकित्सा संसाधनों को मजबूत किया। अब देश बड़ी से बड़ी आपदा से निपटने के लिए मजबूत है और टीकाकरण के माध्यम से कोरोना से निपटा जा रहा है।
गुरुवार को जिला पुरुष अस्पताल में प्रधानमंत्री केयर फंड से लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का विधिवत उद्घाटन किया गया । उद्घाटन फीता काटकर केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा और नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता तथा लोकसभा सांसद डॉक्टर संघमित्रा मौर्य, डीएम दीपा रंजन, एसएसपी डॉ ओपी सिंह, सीएमओ डॉ विक्रम सिंह पुंडीर के द्वारा किया गया।
लाइव प् साण मं काम तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण दिखाया गया।
वही प्लांट को संचालित कर मरीजों के सुपुर्द किया गया।
इस दौरान नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि देश में एक बड़ी आपदा आई थी जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संसाधनों को मजबूत करके निपटा दिया है। अब देश बड़ी से बड़ी आपदा से निपट सकता है।
सीएमएस डॉ. विजय बहादुर राम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर शेखुपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता, नगर पालिका चेयरमैन दीपमाला गोयल, मौजूद थे।