- Mohd Zubair Qadri
बदायूं में फिर मामला सामने आया दास कॉलेज के प्रोफेसर के घर का ताला तोड़कर चोरी

यूपी बदायूं। शहर के मोहल्ला विद्या कृष्णा कॉलोनी में एनएमएसएन दास कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. मोहनलाल मौर्य के घर का ताला तोड़कर चोर 47 हजार रुपये और सोने के जेवरात ले गए। मौर्य पत्नी और बेटे से मिलने कोटा गए थे। शनिवार सुबह लौटकर आए, तब उन्हें जानकारी हुई। उन्होंने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर दे दी है।
डॉ. मोहन लाल मौर्य का बेटा और पत्नी कोटा में रहते हैं। प्रोफेसर के मुताबिक वह बदायूं मकान पर अकेले रहते हैं। 26 अगस्त को वह अपने बेटे और पत्नी से मिलने कोटा चले गए थे। तब से वह वहीं पर थे। शनिवार सुबह वह कोटा से लौटकर बदायूं आए। उन्होंने अपने घर का ताला टूटा देखा तो हैरान रह गए। अंदर सार सारा सामान इधर-उधर फैला पड़ा था। अलमारी का सामान निकालकर बाहर फेंक दिया गया था। उनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। इधर डॉ. मौर्य ने बताया कि चोर 47 हजार रुपये, दो चेन, दो अंगूठी चोरी करके ले गए हैं। इस संबंध में उन्होंने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर दे दी है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
इधर शहर कोतवाली क्षेत्र मीरा जी चौकी इलाका मोहल्ला हकीमगंज के लोगों का कहना है कि पुलिस रात में गश्त नहीं कर रही है जिससे चलते इलाके में हथियारबंद बदमाश लगातार रात में आ रहे है जिससे लोगों में दहशत फ़ैली हुई है।